राकेश गिरी
बस्ती। दी सीएमएस स्कूल की संस्थापिका स्व. श्रीमती पुष्पा खरे की 15वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बुधवार से प्रारम्भ अखण्ड रामायण की पूर्णाहुति के बाद भोज का कार्यक्रम रखा गया। स्कूल की छात्र छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा उपस्थित लोगों ने संस्थापिका स्व. श्रीमती पुष्पा खरे के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे को उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिये धन्यवाद दिया। रोटरी क्लब के डा. अश्वनी सिंह ने कहा कि मांता पिता की सोच और उने विचारों को उनका बेटा आगे बढ़ाये इससे बेहतर कुछ नही हो सकता और अनूप खरे अपनी मेहनत और लगन से आपे माता पिता के सपनों को पूरा कर रहे हैं।
प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी ने कहा कि आज स्कूल की प्रगति माँ के आशीर्वाद से ही सम्भव हुई है। इस वर्ष विद्यालय की संस्थापिका स्व. पुष्पा खरे जी को समर्पित विद्यालय के बी ब्लॉक का लोकार्पण परिवार के लिये सुखद है।
शैलपुष्प भवन के प्रथम तल का लोकार्पण रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह व रोटेरियन डा. अश्वनी ने किया। इस अवसर पर रघुनाथ सिंह पप्पू शुक्ला रोटेरियन ऋषभ राज, राघवेन्द्र सिंह, रोटेरियन मंयक, महेश जायसवाल, सतेन्द्र विश्वकर्मा अनिल पाण्डेय, कौशलेन्द्र पाण्डेय, मनोज जायसवाल, राजेश अग्रवाल, नन्हे भईया, अखण्ड सिंह, अजय सिंह गौतम आदि उपस्थित थे। स्कूल के कोआर्डिनेटर आशुतोष पाण्डेय, बिंदिया लखमानी, राकेश, श्रीराम यादव, गरिमा त्रिपाठी, आकाश पाण्डेय, अमित सिंह, उषा सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, विमला सिंह, विद्या सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ