Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती : परिवहन निगम के बस अड्डा परिसर में पुलिस के निगहबानी में हुवा अश्लील डांस VIDEO




बस्ती :15 अगस्त को देश में एक तरफ जगह-जगह स्वाधीनता दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम में विभिन्न कार्यक्रमों को सादगी और धूमधाम से आयोजित किया गया वहीं बस्ती में उत्सव के बहाने परिवहन निगम के बस अड्डा परिसर में अधिकारी व कर्मचारी बार बालाओं के अश्लील डांस के ठुमके में रात भर मस्त रहे। जन्मास्टमी और 15 अगस्त के नाम पर परिसर में बार बालाओं के डांस का आयोजन एआरएम से लेकर स्वीपर के चंदे के सहयोग से किया गया था



  जिसमें विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मौजूद थे। रात भर चले ठुमके में डूबे  एआरएम परशुराम पाण्डेय के मोबाइल नम्बर 9415115306 पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नही उठा । जबकि प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को सरकारी सीयूजी मोबाइल पर उपलब्ध रहने की बात कही है। ऐसे में यह माना जा सकता जा सकता है कि बार बालाओं के डांस में मस्त यह अधिकारी विभागीय कार्यों में कितने गंभीर होंगे यह बड़ा सवाल है। वह भी उस वक्त जब जिले में प्रमुख सचिव रेणुका कुमार दो दिन के दौरे है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे