सतेन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में आज़ादी की महानायिका दुर्गा भाभी के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे प्रदेश के पीआरडी, होमगार्ड व् खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अनिल राजभर ने देश की सीमाओं पर बढ़ते तनाव और मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की सीमाए जो गरमा रही है, दिन प्रति दिन हलचल बढ़ रही है उससे देश के युवा और आम नागरिक के मन में यही सवाल खड़ा होता है कि आखिर क्या होने वाला है | इलाहाबाद के सर्किट हॉउस में एक मीटिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सिविल डिफेन्स के लोग होम गार्ड्स के एक एक जवान, हमारे पूर्व सैनिक फिर से बन्दूक उठाने के लिए तैयार है |
प्रदेश के पीआरडी होम गार्ड्स व् खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अनिल राजभर ने यह बाते केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के सामने उस समय कही जब वह बतौर मुख्य अतिथि बैठे हुए थे | उन्होंने जनरल वीके सिंह की तरफ इशारा कर उनको भरोशा भी दिलाया की , कि यूपी का सिविल डिफेन्स पीआरडी और होम गार्ड का एक एक जवान देर के दुश्मनों से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार बैठा है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ