सतेन्द्र खरे
कौशाम्बी :जिलाधिकारी कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को चिह्नित किये जाने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग की सरकारी जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण की सूची तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को देने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी जमीन पर कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं हुआ है तो विभाग के अधिकारी इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके विभाग की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नहीं है। बैठक में ईओ सिराथू के अनुपस्थित रहे। उनके कार्यालय से आये हुए कर्मचारी व अधिकारी नगर पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में सही सूचना नहीं दे पाए। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ सिराथू के खिलाफ चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को तीन दिन के अन्दर सरकारी जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसी तरह वन विभाग के द्वारा भी वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमणों की सूची न देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने डीएफओ को तीन दिन के अन्दर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि यदि किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नहीं है तो इस बात का भी प्रमाण पत्र तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने डीजीसी सिविल को सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण से संबंधित सिविल कोर्ट में लंबित मामलों में प्रभावी पैरवी करते हुए मामले को निस्तारित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जो भी जमीन अवैध अतिक्रमण से मुक्त करायी जाय, तत्काल उसको कब्जे में लेते हुए उसको संरक्षित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय कि पुन: कोई व्यक्ति उस जमीन पर कब्जा न करने पाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वह सीएचसी, पीएचसी पर किसी भी प्रकार का यदि अवैध अतिक्रमण किया गया है तो उसकी सूची तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी चायल, सिराथू, मंझनपुर सहित आदि थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ