Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:अखण्डनगर में तीन दिवसीय अन्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का हुवा शुभारम्भ


सुलतानपुर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय अखण्डनगर में  आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक कादीपुर राजेश गौतम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया तथा आयोजन की सराहना की। 
इस अवसर पर आयोजित समारोह को विधायक  ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि जब तक पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति का उत्थान नहीं होगा, राष्ट्र का समग्र विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश व देश का समग्र विकास करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलकर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर है। 
विधायक श्री गौतम ने जनसामान्य का आवाहन् करते हुये कहा कि इस अन्त्योदय मेले में वर्तमान सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी जा रही है। सभी लोग इस मेले व प्रदर्शनी का लाभ उठायें तथा अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित कर मेले में भेजे। उन्होंने कहा कि इस मेले में स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की जांच भी की जा रही है। जरूरतमंद व्यक्ति अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीयन भी किया जा रहा है। जिन श्रमिकों ने 90 दिन कार्य किया है वे अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में वे अपना पंजीयन कराकर श्रम विभाग की 18 योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। 
विधायक श्री गौतम ने कहा कि वे कादीपुर विधान सभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। वे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे कादीपुर विधान सभा क्षेत्र का समग्र विकास कर उत्तम विधान सभा क्षेत्र बनाना चाहते हैं। 
अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चिन्तन में गांव के सबसे निर्बल व्यक्ति का उदय करना था। पंडित जी की अन्त्योदय की धारणा को सार्थक करने की दिशा में हमारी प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास हेतु अनेक योजनायें संचालित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत अखण्डनगर ब्लाक में अब तक 02 हजार लोगों को लाभान्वित किया गया। इस योजना की लागत 01 लाख 20 हजार है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक लाभार्थी को स्वच्छ शौचालय के निर्माण हेतु 12 हजार रूपये तथा मनरेगा से मजदूरी हेतु 15 हजार 750 रूपये की धनराशि भी मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत् पूरे प्रदेश को 02 अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया है। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक/जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने पुस्तक व पुष्प भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। खण्ड विकास अधिकारी अखण्डनगर अजय कुमार ने प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया एवं पुष्प व पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समारोह में जिलामंत्री राजेश कुमार सिंह, मण्डल अध्यक्ष राम आसरे तिवारी ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। 
इस अवसर पर विधायक  ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया तथा सबका साथ सबका विकास पुस्तिका तथा कलेण्डर को जनसामान्य में वितरित किया। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में सूचना विभाग में पंजीकृत पूर्वांचल लोकगीत कलाकेन्द्र द्वारा स्वागत गीत  प्रस्तुत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनसामान्य को जानकारी दी गयी। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में  सूचना विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी तथा वर्तमान सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों के सम्बन्ध में चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे