सुनील गिरि
हापुड़:नगर कोतवाली छेत्र के दस्तोई रोड गली नo4 के निवासी पीने के पानी की समस्या से परेशान होकर आज नगर पालिका प्रांगड़ में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगो से जब बात की तो उन्होंने बताया की हम लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है सरकारी नल व हमारे घरो में लगे नल गंदा पानी दे रहे जो पीने योग्य नही हैं जिसे पीने से बच्चे व बड़े सभी लोग बीमार हो रहे हैं।नगर पालिका द्वारा टेक्स तो लिया जाता है लेकिन सुविधा कुछ नही दी जा रही है मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन भी नही बिछाई गयी हैं।कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाई नही हुई ।जिसको लेकर आज मोहल्ले के लोग भूख हड़ताल पर बैठे है आज ये भूख हड़ताल केवल एक दिन के लिए है अगर हमारी मांग नही मानी जाती है तो हमलोगों को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ