अमरजीत सिंह
फैजाबाद: पटरंगा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को गाड़ी न रोकना महगा पड़ा और पीछे से आ रही बलोरों ने टक्कर मार दी और युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे घायल देख चकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के हाथ पॉव फूल आये आनन फानन में सीएचसी रुदौली ले गये जहा से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल के आदेश पर गुरुवार को बसौढ़ी चौराहे पर लगभग चार बजे एसआई सुदामा यादव व चौकी प्रभारी राघबेन्द्र यादव के द्वारा नेशनल हाइवे पर दो पहिया वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान यूपी 41 एड़ी 9776 बाइक लेकर एक युवक वहा पहुचा जिसे पुलिस कर्मी रोकवाना चाहा तो वह भागने के चक्कर मे पीछे से आ रही यूपी 51एई 0837 बलोरो की चपेट मे आ गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया पुलिस ने आनन फानन में सीएचसी रुदौली ले गयी जहा पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया चेकिंग के दौरान बाइक रोकवाना चाहा तो वह नही रुका और दाहिने बगल बाइक काट कर निकाल रहा था न रोकने पर पुलिस ने ठंठा फेक कर मारा जिससे बचने के चक्कर में पीछे से आ रही बलोरो की चपेट आ गया इस बाबत में
थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि घायल युवक कोटवा पटरंगा निवासी गोबिन्द पुत्र ईश्वर के रुप में हुई जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और सियाराम की तहरीर पर उक्त गाड़ी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोप गलत है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ