Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पकड़ा गया अनोखा चोर


सुनील गिरि 
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के सिटी कोतवाली छेत्र के गोल मार्केट में चोरी करने का एक अनोखा मामला सामने आया। जहाँ नौकर ने मालिक की दुकान के गल्ले में रखे 10 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दुकान में ही छुप गया। मालिक की सतर्कता के चलते चोर को पकड़ कर दुकान स्वामी ने पुलिस के हवाले कर दिया है। 


सिटी  कोतवाली के गोल मार्किट में क्रॉकरी व्यापारी मनोज के यहां आरोपी कई साल से मिक्सी सही करने का कार्य करता आरहा था लेकिन ये इतना शातिर था आज इसने दुकान के गल्ले में रखे 10 हजार रूपये निकाल लिए मालिक के डर से नोकर दुकान के ऊपर जा कर छिप गया। आपको बतादे की चोरी की भनक जब दुकान मालिक को लगी तो हड़कम्प मच गया उसका पहला शक नोकर पर ही गया तो उससे जानकारी के लिए वो गाजियबाद स्थित उसके घर पहुचा तो वो घर भी नही आया तो दुकान स्वामी देर रात वापस दुकान पर लौट तो नोकर छज्जे से नीचे झाक रहा जिसको मालिक ने देख लिया और शोर मचा कर आसपास के दुकानदारों को एकित्रत कर पुलिस को सूचना दी दुकान स्वामी को अगर ये युवक नही दिखता तो ये रात में पूरी दुकान पर ही हाथ साफ कर सकता था लेकिन मालिक की सतर्कता के चलते मालिक ने नौकर को रंगे हाथ ही पकड़ कर पुलिस को सौप दिया जहा पुलिस उसे कब्जे में लेकर पूछ ताछ में जुट गई है 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे