Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड:रजवाहे की पटरी कटी , गाँव में पंहुचा पानी


सुनील गिरी 
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के ग्राम पालवाड़ा में गंगा के तेज बहाव के कारण रजवाहे की पटरी कट गई जिसके बाद गांव के पास पानी भर गया। किसानों की सैकडों बीघा फसल जलमग्‍न हो गई । हाँलाकि  ग्रामीणों  की सूचना पर एसडीएम ने मौके पहुंच कर किसानों को समझाया के खतरे की कोई बात नही है जल्द पानी  उतर जायगा । वहीं गांव के  पास पानी भरने से पशुओं को चारे की समस्सया के साथ साथ पशुओं को पानी में बाधना पड रहा है । ओर किसानों को डर सता रहा है के अगर पानी का बहाव और बढ़ गया तो फसल बर्बाद हो जाये गी जिसे किसानों के लिए आर्थिक सकंट भी खड़ा हो जायगा। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि सिंचाई विभाग ने रजवाहे में ज्‍यादा पानी छोड दिया जिसके बाद तेज बहाव के कारण रजवाहे की पटरी कट गई और सैकडों बीघा फसल जलमग्‍न हो गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे