सतेन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में आज मतदान कराया गया | मतदान में जिला प्रशासन के अधिकारियों पर पूर्व अध्यक्ष मधु वाचस्पति व् भाजपा नेता ने सपा समर्थित अनामिका सिंह के पक्ष में सदस्यों को वीवीआइपी सुविधा देकर वोटिंग कराने का आरोप लगाया | इस दौरान भाजपा नेता व् पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु वाचस्पति ने चुनाव बहिस्कार करने की धमकी दी भी दी है |
यूपी में बीजेपी की सरकार बनाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष मधु वाचस्पति के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनको पड़ छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था | तीन महीने पहले हुए इस घटना क्रम के बाद आज शासन ने कौशाम्बी जिला पंचायत पद के लिए मतदान कराया | मतदान के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु वाचस्पति ने खुले आम जिला जिला प्रशासन के अधिकारियो पर अनामिका सिंह के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप लगाया | अभी हाल में ही भाजपा ज्वाइन करने वाली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक जिला प्रशासन के अधिकारी अनामिका सिंह के पक्ष में जिला पंचायत के सदस्यों को वोटिंग करने के लिए लाबिंग कर रहे है | सदस्यों को वीवीआइपी दिए जाने से नाराज़ पूर्व जिला अध्यक्ष मधु वाचस्पति ने मतदान के बहिस्कार की धमकी दी है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ