Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कौशांबी में एक मरीज में मिला स्वाइन फ्लू का लक्षण


जांच के बाद चिकित्सकों ने भेजा लखनऊ

केजीएमसी में चल रहा उपचार 
सतेन्द्र खरे 
कौशांबी : सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक रेजमा गांव में दो दिन पहले स्वाइन एक मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण मिले थे। परिजनों ने इलाहाबाद के बाद उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया। जांच के बाद स्वाइन फ्लू के लक्षण  मिलने पर इसकी जानकारी कौशांबी में अधिकारियों को दी गई। जिसपर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में अन्य को यह बीमारी न हो इसके प्रयास किया जा रहा। 
    मलाक रेजमा निवासी कमलेश कुमार पांडेय (45) पुत्र हरीराम पांडेय 17 अगस्त को अचानक जुकाम हो गई। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया। इसपर उनको कोई राहत नहीं मिली। परिजनों कमलेश को लेकर इलाहाबाद के एक निजी चिकित्सालय भर्ती किया। वहां भी दो दिनों उपचार के बाद भी कमलेश को राहत नहीं मिली तो चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। 21 अगस्त को डाक्टरों ने उसकी जांच की। जिसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण मिली। केजीएमसी की ओर से इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। जानकारी मिलते ही जिला संक्रामक रोग विभाग की टीम मलाक रेजमा गांव पहुंची। संक्रामक रोग प्रभारी डा. नागेंद्र सिंह ने बताया कि कमलेश के परिवार के लोगों की जांच की गई है। इसके साथ ही उनको बीमारी से बचाव को लेकर दवा भी खिलाई गई। परिवार के संजय पांडेय को कई दिनों से जुकाम थी। उसको सब से दूर रहने की हिदायत दी गई। उन्होने बताया कि गांव में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा। गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दी गई है कि जुकाम व खांसी जैसी बीमारी को लेकर तुरंत चिकित्सकों को जानकारी दें। 

क्या है बीमारी के लक्षण 

संक्रामक रोग प्रभारी डा. नागेंद्र सिंह ने बताया कि बुखार, खांसी, जुकाम, छींक, गले में खराश, आंखों में लालिमा, सांस लेने में कठिनाई प्राथमिक लक्षण हैं। बचाव के लिए बिना हाथ धोये आंख व नाक को न छुए, यादि आप को लक्षण लगे तो घर में ही रहे। भीड़ वाले इलाके में जाने से बचे। कुड़ा आदि को खुले में न फेंके। छींकते व खांसते समय मुंह में कपड़ा व रूमाल का प्रयोग करें। नियमित रुप से दिन में तीन से चार बार साबुन व साफ पानी से हाथ धोये, बीमारी से ग्रसित व्यक्ति से करीब एक मीटर की दूरी बनाएं रखें। हाथ मिलाने, गले लगाना व चूमने आदि से बचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे