Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:शिक्षा गौरव सम्मान" से अलंकृत हुए शिक्षक


आयोजित हुआ कवि-सम्मेलन, कवियों ने लूटी वाहवाही
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ ।   सृजना साहित्यिक संस्था के आयोकतत्व सृजनाकुटीर अजीतनगर में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम बुद्ध की मूर्ति के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित की गयी। कवि राधेश्याम दीवाना ने बुद्ध वंदना त्रिशरण का वाचन किया। तत्पश्चात जीआईसी प्रतापगढ़ के पूर्व शिक्षक-स्काउट प्रशिक्षक सैयद अली को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए "शिक्षा गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सैयद अली के नेतृत्व में 6 स्काउट्स को राष्ट्रपति पदक तथा 13 को राज्यपाल पदक के लिये चुना गया है। सम्मान पत्र का वाचन डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न' ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय चन्द्रदत्त सेनानी न्यास के संचालक, नेता तथा समाजसेवी शिवप्रकाश मिश्र ने कहा कि अच्छे कार्य करके व्यक्ति यश प्राप्त करता है।श्री सैयद अली ने बच्चों को पुरस्कार दिलवाकर जिले का नाम रोशन किया है।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि-साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न' ने कहा कि सैयद अली समयपालक, नियमित तथा कर्मठ शिक्षक रहे। इन्होंने परिश्रम करके बड़ी उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। समारोह के द्वितीय चरण में कवि सम्मेलन हुआ जिसमें राजनारायण शुक्ल 'राजन, प्रेमकुमार त्रिपाठी प्रेम, शेष नारायण दुबे राही, मो० अनीश नाजिश, राधेश्याम दीवाना तथा डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न' ने सम-सामयिक रचनाओं का पाठ करके वाहवाही लूटी।  संचालन कवि राधेश्याम दीवाना ने किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नानक चन्द्र शर्मा, इसी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा विजेन्द्र सिंह,  प्रतापगढ़ के प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश दुबे, ट्रस्टी आनन्दमोहन ओझा, जीआईसी शीतलपट्टी के प्राचार्य उमेशकुमार, स्काउट प्रशिक्षक संजीव शर्मा, विनोद कुमार पाण्डेय, अनीस अहमद, गुल्फाम अली, अनूपकुमार पाण्डेय, शील गहलौत, जितेन्द्रकुमार मौर्य, सिद्धांत शेखर मौर्य आदि बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे। अन्त में सैयद अली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे