काग्रेस ने विछाया जाल,72 के सापेक्ष 58 बीडीसी ने सौपा ज्ञापन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जनपद के लालगंज ब्लाक के ब्लाक प्रमुख के विरूध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर सियासत गर्म हो गई है, जिसको लेकर काग्रेस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है ।अविश्वास प्रस्ताव के लिए क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों ने कमर कस ली है । मंगलवार को 72 बीडीसी के सापेक्ष 58 बीडीसी ने जिला अधिकारी के कैम्प कार्यालय में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए प्रभारी जिला अधिकारी व सीडीओ राज कमल यादव को अविश्वास प्रस्ताव के लिए ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर भारी संख्या में महिला बीडीसी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । समस्त बीडीसी ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख रमेश प्रताप सिंह पर बीडीसी के प्रस्ताव को दर किनार कर मनमानी ढंग से कार्यकरने का आरोप लगाया है ।
नाराज बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर अपने उत्पीडन और अपमानित किये जाने का आरोप लगाया है ।गौरतलब है कि यह ब्लाक रामपुर खास विधान सभा मे आता है । जहां से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा विधायक है । और यहां लालगंज समेत सभी ब्लाकों पर कांग्रेस का कब्जा है । पहली बार सपा से रमेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त देकर चुनाव जीता है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ