सुलतानपुर । जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उपलब्ध विभागीय संसाधनों का उपयोग कर किसानों की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लो-वोल्टेज की समस्या के निदान हेतु ट्रांसमिशन व वितरण खण्ड के अधिकारी संयुक्त बैठक कर आज ही रणनीति तैयार करें। जिलाधिकारी आज विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुन रहे थे।
लो वोल्टेज के कारण सिंचाई कार्य बाधित
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों द्वारा समस्या उठाई गयी है कि लो-वोल्टेज के कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं, जिससे सिचाई में बाधा आ रही है। वर्तमान समय में खरीफ की फसल धान हेतु पानी की अत्यन्त आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन तथा वितरण खण्ड के अभियन्ता आज ही बैठक कर लो-वोल्टेज की समस्या का निदान सुनिश्चित करें। यदि उनकी बात उच्च स्तर पर न सुनी जा रही हो तो वे उनकी तरफ से एम.डी. मध्यांचल तथा पावर कार्पोरेशन को पत्र भिजवायें तथा वार्ता करायें। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रत्येक दशा में समुचित विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिये।
विद्युत विभाग के अभियन्ता को प्राथमिकता पर नलकूप को ठीक कराने के निर्देश
पिछले किसान दिवस में बभनगवां माईनर की सफाई का प्रकरण किसानों द्वारा उठाया गया था , जिसके सम्बन्ध में सिचाई विभाग के अभियन्ता ने बताया कि हेडरिच की सफाई का कार्य कराया जा चुका है। माईनर की सफाई रबी में करायी जायेगी। लौहर पश्चिम, लौहर दक्षिण , उघरपुर ग्रामों में सिचाई हेतु जौनपुर ब्रांच द्वारा पानी का संचालन किया जा रहा है। अन्य किसान द्वारा सिचाई के सम्बन्ध में उठायी गयी समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जा चुका है। मोतिगरपुर में नलकूप संख्या 36 एस.जी. के बारे में नलकूप विभाग के अभियन्ता ने बताया कि यह नलकूप बहुत पुराना है और फेल होने की स्थित में है। वर्तमान में 12 नये नलकूपों का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृत प्राप्त होने पर नया नलकूप लगवा दिया जायेगा। इस अवसर पर नलकूप विभाग के अभियन्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि 120 एस.जी. जगदीशपुर व 122 एस.जी. बभनगवां का नलकूप विद्युत की खराबी के कारण बन्द है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को प्राथमिकता पर नलकूप को ठीक कराने के निर्देश दिये। किसान दिवस में कुड़वार ब्लाक के भण्डरा ग्राम पंचायत में पशु चिकित्साधिकारी न होने की शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे कुडवार के पशु चिकित्साधिकारी को सप्ताह में एक दिन भण्डरा में बैठने हेतु निर्देशित करें।
किसान दिवस में प्रकरण उठाया गया कि भण्डरा ग्राम के 52 किसानों का बीमे का पैसा अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में बीमे का क्लेम जिलाधिकारी ने सम्बन्धित बजाज एलियान्ज कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वे आगामी 20 दिन के अन्दर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि यद्यपि विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी है, लेकिन वे उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर जनपद के किसान भाईयों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण करें।बैठक में विद्युत विभाग के अभियन्ता ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 अगस्त से 26 अगस्त तक विद्युत की आपूर्ति का रोस्टर दोपहर 02.30 से दूसरे दिन प्रातः 09.00 बजे तक का रोस्टर है तथा पूर्वान्ह 09.00 बजे से अपरान्ह 02.30 तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ