खुर्शीद खान
सुलतानपुर । जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों से जन सामान्य को लाभान्वित करने में आशा बहुओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। सही मायने में आशा बहुएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। जिलाधिकारी आज पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित विराट आशा सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने आशा बहुओं के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि आशा बहुएं ग्रामीण क्षेत्र की दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन आशाओं को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी को भी प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति प्रदान किया गया। भदैयां ब्लाक की श्रीमती केश कुमारी को सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी का पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर जिलाधिकारी का स्वागत करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सी.वी.एन. त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा आशा बहुओं को ईमानदारी एवं कर्मठता से कार्य करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक अनिल कुमार ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ