सुलतानपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन समारोह आज सम्पन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कादीपुर मोतीलाल सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा वर्तमान सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा आयोजन की सराहना की।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे। हमें उनके आदर्शो का अनुकरण करना चाहिये। वर्तमान प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल जी के आदर्शों पर चलकर समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास हेतु अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत सूचना विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कर जनसामान्य को जानकारी देने का एक सार्थक प्रयास किया गया है।
समापन समारोह में कार्यक्रम के संयोजक/ जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने पुस्तक भेंटकर उपजिलाधिकारी का स्वागत किया तथा अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड पर तथा जिला स्तर पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला आयोजित की जा रही है। अब तक दूबेपुर , भदैयां, लम्भुआ, पी.पी.कमैचा, कादीपुर, करौंदीकला , जयसिंहपुर, मोतिगरपुर एवं अखण्डनगर सहित 09 ब्लाकों में ब्लाक स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मेले एवं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन जन को विभागीय योजनाओं/शासन की नीतियों के बारे में जन जन को जागरूक किया गया, सभी विभाग बधाई के पात्र हैं।
अन्त में खण्ड विकास अधिकारी अखण्डनगर/ ब्लाक नोडल अधिकारी अजय कुमार ने सभी के प्रति अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी ने ब्लाक परिसर में नीम का पौध रोपित किया।
प्रदर्शनी में सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल श्रीमंत पूर्वान्चल लोकगीत कलाकेन्द्र द्वारा शासन की नीतियों तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन के बारे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य एवं कलेण्डर का जनसामान्य में निःशुल्क वितरण किया गया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ