प्रतापगढ़:पं0 दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का विकास खण्ड आसपुर देवसरा में तीन दिवसीय (21, 22 एवं 23 अगस्त 2017) मेले का समापन ए0डी0ओ0 पंचायत श्याम शंकर दूबे ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होने बताया कि इस प्रदर्शनी में मेले में जहां केन्द्र सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि एवं प्रदेश सरकार द्वारा अपने 100 दिन के कार्यकाल में लिये गये जन कल्याणकारी निर्णयो की सबका साथ-सबका विकास के साथ ही एकात्मवाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन परिचय पर आधारित चित्र प्रदर्शनी को लगाया गया है। इसके अलावा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में कठपुतली के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना, लघु एवं सीमान्त कृषक ऋण मोचन योजना के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के उपलब्धियों की आकर्षक प्रस्तुत की गयी। पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर आधारित प्रचार साहित्य का जनसामान्य में वितरण किया।
मेले में सूचना विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास परियोजना आसपुर देवसरा, कृषि विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, कौशल विकास मिशन आदि ने स्टालों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी। इस अवसर पर सुरेश कुमार तिवारी और रूपेश कुमार गिरि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ