Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:धरने पर बैठे रालोद नेता ने घाघरा नदी में कूदने का किया प्रयास

राकेश गिरी 
बस्ती । जनपद के हर्रैया विधानसभा के विकासखण्ड विक्रमजोत के कल्यानपुर गांव के सैकडों ग्रामीणों के साथ रालोद नेता चन्द्रमणि पाण्डेय घाघरा के उफनाते जल में किसी भी क्षण समा जाने वाली पुलिया पर जान जोखिम में डाल प्रातःकाल से ही दे रहे थे ।  धरना सैकडों ग्रामीणों के जान माल को सुरक्षित न करने तक धरना जारी रखने पर अडे रालोद नेता ग्रामीणों का कहना है कि जब हमारा गांव घर खेत ही नहीं बचेगा तो हम जी कर क्या करेंगें हमारा गांव चारो तरफ से जल से घिरा है आने जाने का रास्ता नहीं है । ग्रामीणों ने का कहना है कि अभी न तो सांसद विधायक  की हमें चिंता नहीं है ।
बताते चलें कि कल्याणपुर  गाँव के स्कूल का आधा हिस्सा कट चुका है अब पूरे गांव पर कटान का संकट बना हुआ है ।
दोपहर बाद धरने पर बैठे चन्द्रमणि पाण्डेय ने घाघरा नदी में कूदने का किया प्रयास किया  हालाँकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने काफी मसक्कत के बाद चन्द्रमणि को कूदने से रोक लिया । जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह से फोन पर वार्ता के बाद चन्द्रमणि पाण्डेय ने धरने की किया स्थगित कर दिया है
धरना हर्रैया तहसीलदार व डी.एम. बस्ती के फोन पर आश्वासन के बाद कि कल सुबह तक राहत पैकेज बंट जायेगा कल  आठ बजे तक स्थगित किया गया यदि कल राहत पैकेज नहीं बंटा तो कल पुनः कल्यान पुर में व गांव की सुरक्षा हेतु यदि कल  शाम तक पत्थर गिरना नहीं शुरू हुआ तो परसों से हर्रैया एस.डी.एम.कोर्ट परिसर में ग्रामीणों संग अनिश्चित कालीन धरना होगा सूचना है कि आज के घटना के बाद योगी सरकार हरकत में आ गई है आज तक जहां हर्रैया विधायक व सांसद बस्ती नहीं पहुंचे वहां कल सी.एम. खुद दौरा कर सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे