शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आई0जी0आर0एस0 (जनसुनवाई) पोर्टल की बैठक बुधवार को कैम्प कार्यालय में मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड दिलीप कुमार अनुपस्थित पाये गये तथा जनसुनवाई शिकायतों का निस्तारण समय से न करने पर मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। तत्पश्चात् मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि जनसुनवाई पोर्टल के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सन्दर्भ, मण्डलायुक्त सन्दर्भ, तहसील दिवस सन्दर्भ, आनलाइन सन्दर्भ आदि शिकायतो का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण व प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होने बैठक में यह भी बताया कि दिनांक 31 अगस्त 2017 तक कोई भी डिफाल्टर सन्दर्भ न रहे तथा इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किसी भी समय की जा सकती है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सोमदत्त मौर्य, समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ