Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:स्वास्थ्य के सभी गति विधियों में लाए तेजी : सीडीओं



पुलिस लाइन प्रागण  में सम्पन्न हुआ आशा सम्मेलन 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । पुलिस लाइन प्रांगण में आशा सम्मेलन  कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  राजकमल यादव  ने दीप प्रज्जवलन करने के उपरान्त सम्मेलन को  सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की इस आशा सम्मेलन में इतनी बडी संख्या देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। आशा दीदियों का स्वागत है। आपके इस आशा सम्मेलन में हम लोगों की थोडी सी भागीदारी है। पूरे उत्साह के साथ आप लोग कार्य करे। आशा बहनो ंको क्या-क्या समास्यें आ रही है इसका पूरा संज्ञान ले रहा हूॅ प्रयास करके इसको दूर किया जायेगा। स्वास्थ्य के सभी गति विधियों में आप लोग तेजी लावें। आपकी जो भी समस्या है उसका हम निराकरण करेगें। जो बातें कहीं जा रही है उसका अक्षरशः पालन करना चाहिए। 
हम अपने गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बनावें  और विकास करें  इसी से देश का विकास होगा और अपनी भूमिका देश के विकास में लगा सकें। स्वास्थ्य की समस्या  को समाप्त करना है तो पहले स्वच्छता पर प्रहार करना पडेगा। जहां स्वच्छता है वही स्वास्थ्य है।  इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा संकल्प दिलाया गया कि हम धर्म जाति एवं वर्ग से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के सभी लोगो को स्वास्थ्य सुविधायें पहुचाने मे सहयोग करेगें। हम संकल्प लेते है कि हम अपने क्षेत्र के पंजीकरण एवं संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चि करें तथा क्षेत्र में टीकाकरण कराना एवं नवजाति की देखभाल कराना सुनिश्चित करेंगें। अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 नैय्यर ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि समुदाय में आशा की भूमिका को सुदृढ़ करना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमो एवं नवीन योजनाओं के बारे में दिया जाना है। आशाओं को इस बात का एहसांस दिलाना हैं कि जिले में संचालित स्वाथ्य कार्यक्रमो को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुचाने तथा समुदाय को प्रेरित करने में उनकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि आशा के स्वास्थ्य कार्यक्रम सही ढंग से संचालित नहीं हो सकता है। आशा बहनों को अब स्वास्थ्य बीमा  की भी सुविधा दी जायेगी। आशा बहनों के स्वास्थ्य सुविधाओं का सही तरीके से विस्तार किया जा रहा है, स्वास्थ्य के लिए आप प्रगति की आशा है। आप लोगों के मानदेय में जो कमी है उसे प्रति आशा प्रतिमाह 5000/हजार रूपये से अधिक होना चाहिए। प्रत्येक माह आशा बहनों को मानदेय मिलना चाहिए। पेंमेन्ट पूरा का पूरा होना चाहिए किसी को कोई परेशानी हो तो मेंरे संज्ञान में जरूर लावें उसका निराकरण किया जायेगा। समय से मानदेय मिलता रहे। स्वच्छता मिशन के साथ स्वच्छ भारत जुडा हुआ है। जहां पर स्वच्छता रहेगा वहां पर स्वस्थ्य रहेगा। ग्राम प्रधानों को स्वच्छता की पूरी पूरी जानकारी देनी है।मिशन इन्द धनुष हमारे यहां माह अक्टूबर से संचालित हो रहा है। इस कार्यक्रम में गर्भवती माताओं और बच्चों को जो किन्हीं करणों से छूटे है । आप लोगों के द्वारा हेड काउण्ट करके कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। इन माताओं और बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना हम लोगों का कर्तव्य और दायित्व है। आज आशा सम्मेलन हो रहा है जिन्होंने अच्छा कार्य किया है उन्हें प्रसंशा प्रत्र एवं इनाम पूर्व की भांति दिया जायेगा। जो लोग इनाम नहीं पा रही है उन्होनें भी अच्छा कार्य किया है। इन्डीकेटर का पूरा -पूरा ध्यान रखना है। सूचिता के साथ आशाओं के पास धनराशि पहुचेगा। मातृ मृत्यु दर को एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। आप के सहयोग से संस्थागत प्रसव 80 प्रतिशत तक होने लगा है। इसका महत्व केवल आशा बहनों के ही योगदान है। कार्यक्रमो को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नारायन राज्य से आये प्रतिनिधि गौरव सहगल यूनीसेफ के प्रतिनिधि डा0 शाहिद नें भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला कम्यनिटी प्रोसेस प्रबन्धक एस0कुमार, ब्लाक के सामु0/प्रा0स्वा0के0 के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सभी बी0सी0पी0एम0, एच0ई0ओ0, अनुज श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे