सुलतानपुर।विशेष विचारण से जुड़े चार अदालतों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।जिसके क्रम में स्पेशल जज इसी एक्ट आनन्द प्रकाश को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट बनाया गया है , स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट नासिर अहमद को स्पेशल जज इसी एक्ट का अतिरिक्त प्रभार देते हुए एडीजे द्वितीय की ही अदालत पर ही आवश्यक वस्तु अधिनियम से जुड़े मामले स्थानांतरित कर दिए गए है, गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामलों का प्रभार एडीजे चतुर्थ विनय कुमार सिंह को सौंपा गया है,वहीं पाक्सो एक्ट से जुड़े मामलों को एफटीसी प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत से हटाकर एडीजे प्रथम श्यामजीत यादव को विचारण का प्रभार सौंपा गया है।
जिला न्यायालय में तैनात चार न्यायिक अधिकारियों ने एचजेएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है।जिसके क्रम में सीजेएम विजय कुमार आजाद, सिविल जज प्रवर खण्ड-विजय कुमार द्वितीय, एफटीसी कोर्ट का प्रभार देख रहे न्यायाधीश अभय कृष्ण तिवारी व एसीजेएम द्वितीय प्रभानाथ त्रिपाठी ने परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है, फिलहाल इन्हें अभी किसी सेशन कोर्ट का प्रभार देखने का निर्धारण नही हुआ है।जल्द ही कार्यक्षेत्र निर्धारण होने की उम्मीद जताई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ