राकेश गिरी
बस्ती : हाईवे पर अचानक लगी आग से कार जलकर खाक हो गई। हादसा हरैया थाना क्षेत्र के बाबूरहवा के पास का है। फिलहाल राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
देखिये वीडियो
अयोध्या देवकाली बाईपास निवासी देवनारायण अपनी इंडिका कर से गोरखपुर के लिए जा रहे थे उनकी कार हर्रैया थाना क्षेत्र के बबुरहवा गांव स्थित फोरलेन पर पहुंची थी कि अचानक कार की बोनट से धुवाँ दिखने लगा फौरन कार रोक बोनट खोल दिया । बोनट खुलते ही कार की आग फैल गयी और जब तक फायर टेंडर पहुंचता तबतक कार जलकर खाक् हो गयी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ