लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र मे इधर चोरियों की लगातार वारदातों से लोगों मे भय देखा जा रहा है। थाना क्षेत्र के उदियापुर गांव मे अज्ञात चोरो ने भारत लाल के पुत्र अनिल कुमार के घर मे बीती शुक्रवार की रात बदमाशों ने घर के पीछे से प्रवेश कर तीस हजार रूपये नगदी समेत उसकी पत्नी के लाखों के जेवरात उड़ा ले गये। रविवार की सुबह पीड़ित परिवार जब सो कर उठा तो चोरी की वारदात को देखकर आवाक रह गये। पीड़ित परिवार ने घटना के बाबत कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। बतादें इधर पिछले दो सप्ताह कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों मे चोरी की वारदात की बाढ़ सी आ गयी है। हंडौर गांव मे चोरी की लगातार वारदातों से ग्रामीण रतजगा करने का विवश हो उठे है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ