महिला स्वास्थ्य शिविर का विधायक ने किया शुभारंभ
शिवेश शुक्ला
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । पं दीन दयाल जन्मसदी वर्ष पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज और गौरा पर आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने किया। इस दौरान सीएचसी रानीगंज में अधीक्षक डॉ. सी.पी.शर्मा व सीएचसी गौरा में डॉ. ओपीसिंह को साथ लेकर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण गहन निरीक्षण भी कर शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को जन जन तक पहुचाने का निर्देश दिया।कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए पैथोलॉजी, दवा कक्ष, बीसीपीएम व आईबीएसके यूनिट का बारीकी से निरीक्षण के साथ मौजूद मरीजो से उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है क्योंकि उन्नत राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्र के नागरिकों का स्वस्थ होना नितांत आवश्यक है।सरकारी स्तर पर अनेक कार्यक्रम जनहित की दृष्टि से संचालित किये जा रहे है। उन कार्यक्रमो में जननी सुरक्षा योजना , प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना,निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा, टीकाकरण आदि प्रमुख है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर सारी सुविधाएं पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध है जिसके लिए कोई शुल्क निर्धारित नही है। बेहतर स्वास्थ्य हेतु हमे स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि हमारे आस पास साफ सफाई होगी तो हम गंभीर बीमारियों से बच सकते है। इसीलिए हम लोगों को प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान को भी सफल बनाना चाहिए।
इस दौरान प्रतिनिधि के रूप में नीरज ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, सहायक सुजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरा अनिल सिंह व देवेंद्र तिवारी, पूर्व अध्यक्ष भाजयुमो संजय मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव, जमीदार दूबे, संदीप तिवारी, अंगद मौर्य, राजेश मिश्रा, बबलू सिंह, डॉक्टर सिंह, सुरेंद्र, राहुल पांडेय, अतुल शर्मा, अमित दूबे, दीपक सिंह, बालेन्द्र, पिंटू पांडेय, शिव पूजन, समेत अनेक भाजपा-अपनादल के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग एवं महिलाएं मौजूद रही।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ