राकेश गिरी
बस्ती : योगी सरकार या कोई भी सरकार यह दावा करे कि छेड़खानी की घटना पर नियंत्रण है सरासर झूठ होगा क्योंकि जब पारिवारिक रिश्तों में छेड़खानी घर कर गयी हो तो इसे कोई ताकत नही रोक सकती जी हां बस्ती जिले में छेड़खानी का ताजा मामला सामने आया है जिसमें पारिवारिक रिश्ते कलंकित हो रहे हैं जहां एक युवती ने अपने आशिक चाचा की पिटाई कर दी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जामडीह पांडे निवासी एक युवती ने अपने ही चाचा पर आये दिन छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सरेआम जूतियों से पिटाई की है। घटना गांधीनगर इलाके के सेक्सरिया इंटर कालेज के पुराने गेट के पास आज दोपहर की है। जहां अचानक स्मार्ट युवती एक शख्स की पिटाई करने लगती है। जब तक लोग समझ पाते युवती उसे जूतियों से मार चुकी। जब भीड़ को पता चला कि पिटने वाला युवक युवती का चाचा है तो भीड़ ने भी उस पर हाथ साफ कर दिया। युवती ने बताया कि आये दिन उसका चाचा रास्ते में उसे छेड़ने की कोशिश करता रहता है जिसकी आज हद हो गयी। फिलहाल जब तक युवती और उसके चाचा तक पुलिस पहुंचती तब तक दोनों वहां से जा चुके थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ