अमरजीत सिंह
फैजाबाद:शासन के लाख प्रयासों के बाद भी यहा पर अधिकारी सुधरने का नाम नही ले रहे है जमीन पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ताजा मामला सीएचसी रुदौली में देखने को मिला है जहा पर शनिवार को प्रधान मंत्री मातृत्व माह का आयोजन किया गया है आयोजन के दौरान दर्जनों गर्भवती महिलाओं की जॉच व इलाज भी किया गया
लेकिन आयोजन के नाम का बोर्ड लगाते समय सीएचसी के कर्मचारी बोर्ड पर अधिकारियों का नाम पढ़ना भूल गये या फिर जल्दबाजी में पुराना बोर्ड लगा दिया सूत्रों की माने तो आयोजित कार्यक्रम में लगाए गये बोर्ड मे डीएम अनिल कुमार की जगह किंजल सिह व सीएमओ प्रमोद कुमार का बोर्ड लगा दिया गया जो बिभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है वहा पर आने वाले लोग असमन्जस में पढ़ गये और सोचने लगे कि किंजल सिंह का स्थान्तरण को छः माह बीत चुके है वही यह भी चर्चा है कि सुबह एक मामले को लेकर एसड़ीएम गिरजेश चौधरी भी सीएचसी आ चुके है पूर्व डीएम रही किंजल सिंह के वापसी के बिषय में पूछे जाने पर एसड़ीएम गिरजेश चौधरी ने बताया कि डीएम अनिल कुमार है जो शुकवार देर रात में पदभार ग्रहण किया बोर्ड पुराना फिरहाल जानकारी की जा रही है



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ