अमरजीत सिंह
फैजाबाद : आज सुबह कच्ची दीवाल ढ़ह गयी और पास मे खेल रहे दो नौनिहाल उसी मलबे में दब गये हल्ला गुहार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने काफी मस्कत के बाद दोनों बच्चो को मलबे से बाहर निकाला और आनन फानन मे सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना पाते ही थानाध्यक्ष व एसड़ीएम रुदौली भी दल बल के साथ सीएचसी रुदौली पहुचे और जॉच पड़ताल शुरु कर दी है
मामला खण्ड़ासा थाना क्षेत्र के डूडी गॉव का है जहा पर बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे राम बरन कोरी की वर्षों पुरानी बनी मिट्टी की दीवाल ढह गयी दीवाल की चपेट में पड़ोस में खेल रही खुशबू पुत्री अमर नाथ यादव (7) व किशन पुत्र विश्वनाथ यादव (3) मलबे मे दब गये हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने मलबे को हटा कर दोनो बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन में सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर खुशबू की मौत हो गयी बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोह राम मच गया सीएचसी पहुचने वाले परिजन व सगे सम्बंधियों के आखों से आसू थमने का नाम नही ले रहा था
सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राम चन्दर सरोज व एसड़ीएम रुदौली गिरजेश चौधरी नेे सीएचसी पहुच कर जायजा लिया और पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बधाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया वही थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त घटना से जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है सीएचसी प्रभारी अजय मोहन ने बताया कि खुशबू की मौत हो गयी थी और दूसरे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ