अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद : गत दिनों मिल गेट के पास दुकान से हुई बाइक चोरी के मामले मे अपना अपना पल्ला झाड़ रही पटरंगा व रुदौली पुलिस पीड़ित ने सीओ व एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की है
गौरतलब है कि गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग तीन बजे ताज टायर की दुकान से चोर होरो हाण्ड़ा ग्लैमर यूपी 41 एक्स 8170 लेकर फरार हो गए पीड़ित को सुबह जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची रुदौली कोतवाली पुलिस ने जॉच पड़ताल भी शुरु की लेकिन जॉच करने के थाने पहुची रुदौली पुलिस ने घटना स्थल को पटरंगा थाना क्षेत्र मे होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया पीड़ित सैय्यद मो.असलम ने बताया कि तहरीर देने के बाद मौके पर पहुची रुदौली पुलिस जॉच करके चली गयी और बाद में फोन करके पटरंगा थाना क्षेत्र मे होने की बात कहकर टाल दिया साथ ही बताया कि जब मै पटरंगा पहुचा तो वहा पर पुलिस ने घटना स्थल को रुदौली कोतवाली में होने की बात कहकर वापस कर दिया जिससे पीड़ित ने शुकवार को एसएसपी व सीओ को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मॉग की है पुलिस सूत्रों की माने तो मिल गेट से पहले रुदौली कोतवाली में है बड़ा सवाल यह है कि घटना स्थल रुदौली में है तो पुलिस क्यों कार्यवाही से कतरा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ