अब रोमियों लोगो की खैर नही,माफी नाम बहुत हुवा,गुंडाएक्ट के तहत होगी कार्यवाही
लखनऊ। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में यह घोषणा की थी कि सरकार आने पर जो पहली कार्रवाई होगी उसमें एंटी रोमियो स्क्वाड रहेगा। दरअसल सितंबर 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के बाद से ही बीजेपी ने इस मुद्दे अपने चुनावी प्रचार का मुद्दा बनाया हुआ था,यूपी में योगी सरकार की ओर से गठित एंटी रोमियो स्क्वाड अब नए तेवर और कलेवर में दिखेगी। इसके लिए सरकार का फुलप्रूफ प्लान बनकर तैयार हो चुका है। अब यह टीम हाइटेक प्रणाली से लैस होगी,एंटी रोमियो दस्ते के लिए आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसके तहत बॉडीवार्म हिडेन कैमरे खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद जल्द से जल्द दल को कैमरे से लैस कर दिया जाएगा।इसके लिए पूरे प्रदेश से पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। आपको बता दे कि अब तक एंटीरोमियो स्कॉयड द्वारा किये गये ऑपरेशनों पर कई सवाल उठते आ रहे थे,जिसके बाद हाईटेक होने वाली पुलिस की यह विंग,कार्रवाई पर उंगली उठाने वालों को अब साक्ष्यों के आधार पर जवाब देगी। इसके लिए सभी एंटी रोमियो दल को अब अपनी लोकेशन लाइव अपडेट करना होगा. साथ ही टीम जब जहां भी यह टीम कार्रवाई करेगी तो उसकी ऑनलाइन लाइव रिपोर्टिंग के साथ पूरी रिकार्डिंग अधिकारी देख सकेंगे।
लखनऊ में दी जा रही है ट्रेनिंगयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने शासन में लिए गए निर्णय को प्रदेश के सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को अमल करने को कह दिया है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने खास बातचीत में बताया कि हम लोग पूरे प्रदेश से पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनकी लखनऊ के 1090 में ट्रेनिंग करा रहे हैं।हाईटेक इक्यूपमेंट से लैस होंगे वाहनएडीजी कानून- व्यवस्था ने बताया कि अब हर टीम के पास हाईटेक इक्यूपमेंट से लैस वाहन होंगे। इसमें जीपीएस के जरिए उनकी लोकेशन देखी जा सकेगी। वहीं मौके पर होने वाली हर बातचीत को भी साफ-साफ यह कैमरा रिकार्ड करेगा। टीम और कार्रवाई के दौरान होने वाली बातचीत कभी भी जानी जा सकेगी।सी०ओ० के अधीन काम करेगी एंटी रोमियो दलअब यह टीम सीधे जिले के सीओ के अधीन काम करेगी, इससे यह टीम जहां अपने हर मूवमेंट का विवरण देगी और कार्रवाई के समय मौके से ही सीओ को रिपोर्ट करेंगे। वहीं सीओ की रिपोर्टिंग जिले के एसपी और एसएसपी के पास होगी।सादी वर्दी में रहेंगी महिला पुलिसकर्मीएंटी रोमियो टीम में ज्यादातर महिलाएं होंगी, जो स्कूल, मॉल, पार्कों के पास सादी वर्दी में रहेंगी। किसी भी मनचले की हरकत को रोकने के लिए पहले खुद एक्शन लेंगी। यदि लड़कों की संख्या ज्यादा है, तो पास के थाने को सूचना देंगी। इसके बाद पुलिस बल तुरंत इस मामले में कार्रवाई करेगा। मामला गंभीर होने पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ