Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विशेश्वरगंज व शिवपुर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेले का हुआ समापन

प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाणपत्र देते पुरषोत्तम जयसवाल


बहराइच। पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शती के अवसर पर विकास खण्ड विशेश्वरगंज तथा शिवपुर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के अन्तिम दिन विकास खण्ड विशेश्वरगंज में खण्ड विकास अधिकारी आरआर यादव तथा शिवपुर में प्रमुख शिवपुर सुश्री कल्पना मण्डल के प्रतिनिधि के रूप में पुरूषोत्तम जायसवाल ने मेले व प्रदर्शनी का समापन किया। समापन अवसर पर विशेश्वरगंज में 300 तथा शिवपुर में 200 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
विकास खण्ड शिवपुर में समापन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजन के प्रदर्शनी स्टाल को सर्वश्रेष्ठ स्टाल की घोषणा की गयी थी। जिसे आज पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुरूषोत्तम जायसवाल ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना था कि गांव के उस अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जो अभी भी वंचित है। उस व्यक्ति का उदय करना है। उनका मिशन अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, लक्ष्य अन्त्योदय था। वह एकात्म मानववाद के प्रणेता थे। खण्ड विकास अधिकारी हरिशचन्द्र द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। सहायक अध्यापक अश्विनी कुमार शुक्ला द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाओं, मुख्य सेविका ललिता कुमारी वर्मा द्वारा पुष्टाहार तथा कृषि विभाग के राम नरेश वर्मा द्वारा कृषि से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
अन्त्योदय मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पं दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन एवं सबका साथ सबका विकास पर आधारित चित्र की प्रदर्शनी लगायी गयी तथा विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का गीतों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मेले में पशुपालन, समाज कल्याण, कृषि, खादी ग्रामोद्योग, कौशल विकास, बाल विकास, उद्यान, मनरेगा, आधार पंजीकरण आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी के स्टाल लगाये गये। मेलेे में भारी संख्या में लोग पहुंचकर प्रदर्शनी पण्डालों के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि पिपरा माफी संत कुमार सिंह, लौकिहा प्रमिलेश कुमार जायसवाल, सालिक राम लोधी सहित अन्य ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे