Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:मनकापुर के बढईपुरवा में चोरो ने किया हाथ साफ़



गोण्डा।बीती रात अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर पचास हजार के जेवरात व दस हजार नगदी चुरा कर चलते बने।
    मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मधईपुर के मजरे बढईपुरवा गांव निवासी राम चंदर पुत्र छोटकन पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते शनिवार की रात लगभग12.30बजे अपने परिवार के साथ सो रहा था।पीडित के मकान के चारदीवारी से अज्ञात चोर घर में घुस आया और घर के अंदर अलमारी में रखे सोने की बिदिया,सोने की नथुनी,चांदी के करधन,चांदी के पायजेब व दस हजार नगदी तथा कपडे का बक्सा उठा ले गये।गृह स्वामी से अज्ञात चोरो ने हाथापाई भी किया।वही कोतवाल दद्न सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे