Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक सर्वदलीय धरना शुरू


राकेश गिरी 
बस्ती। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सुरेन्द्र उर्फ छोटे सिंह के नेतृत्व में सोमवार को शास्त्री चौक पर अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक सर्वदलीय धरना शुरू किया गया। धरने में वक्ताओं ने कहा कि मार्च माह में अमहट का पुल ध्वस्त हुआ, 7 माह बीतने वाले हैं किन्तु अभी तक पुल निर्माण की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई न ही तात्कालिक संकट दूर करने के लिये पीपे के पुल का निर्माण कराया गया। मांग किया गया कि सैकड़ो गांवों और अयोध्या से लेकर नगर, कलवारी, टाण्डा आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अमहट पुल का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाय। 
क्रमिक धरने के प्रथम दिन सुरेन्द्र उर्फ छोटे सिंह के साथ राजाराम यादव उर्फ मुंशी, वृजेन्द्र जायसवाल, रामफल यादव, युसुफ वस्तवी धरने पर बैठे। 
सर्वदलीय धरने को पूर्व राज्य मंत्री श्रीपति सिंह, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव,  माकपा जिला सचिव का. के.के. तिवारी, बसपा के राजेश चौधरी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, रविन्द्र यादव, डा. आर.डी. गोस्वामी, निजामुद्दीन, राघवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौरसिया, छात्र नेता अजय सिंह, कांग्रेस नेता डा. आर.जी. सिंह, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश यादव, जमील अहमद आदि ने सम्बोधित किया। मांग किया कि जनहित में अमहट पुल का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाय। 
अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर शुरू हुये क्रमिक धरने में मो. अहमद सज्जू, एबादुल हक, नसीम अहमद, रामजतन यादव, मो. हाशिम, सदावृक्ष तिवारी, मुरली धर पाण्डेय, रामचरित्तर यादव, जगनेवास सिंह, देवेन्द्र प्रताप उर्फ चीनी चौधरी, महन्थी दूबे, अखण्ड प्रताप सिंह, सुरेश यादव, रामानुज राय, हजरत बाबा, घनश्याम यादव, रमेश, महेश पाण्डेय, राम गोविन्द, मो. कयूम, गिरजेश पाल, साधूशरन आर्य के साथ ही विभिन्न राजनीतिक और समाजसेवी लोग मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे