राकेश गिरी
बस्ती :जिला महिला चिकित्सालय में भारतीय जनता पार्टी की ओर आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर में एक भी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण नही हुआ। शिविर में महिला चिकित्सक भी नही थीं। गांव देहात से आयी गर्भवती महिलाओं को घण्टों स्वास्थ्य परीक्षण का इंतजार करना पड़ा। यह कहना है आशा बहू स्वास्थ्य समिति की उप महामंत्री दुर्गावती चौधरी का। प्रेेस को जारी बयान में उन्होने कहा कि शिविर के आयोजन से पूर्व उस स्तर की तैयारी होनी चाहिये।
शिविर में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी, न तो आयोजक महिलाओं का पता था और न ही चिकित्सक का। पूरा कार्यक्रम भाजपा नेताओं के लिये फोटो खिंचवाने का एक अवसर बनकर रह गया। धण्टों इंतजार कर परेशान हो चुकी आशा कार्यकर्ताओं का धैर्य उस वक्त जवाब दे गया जब गांव से आयीं गर्भवती महिलायें उन्हे कोसने लगीं। सबका कहना था कि कम से कम महिला चिकित्सक की व्यवस्था करनी चाहिये थी।
मजबूर होकर आशाओं को विरोध दर्ज कराना पड़ा। कुछ देर तक शिविर में आयोजक तृप्ति गुप्ता एवं भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। मंडल अध्यक्ष विमला यादव ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर में कैमरों का प्रदर्शन समझ से परे है। ऐसे दिखावे वाले कार्यक्रमों में आशाओं का बेजा इस्तेमाल न किया जाये तो बेहतर होगा। मौके पर अन्नपूर्णा दुबे, नीलम यादव, संगीता देवी, कुसुम त्रिपाठीश् इन्द्रावती त्रिपाठी, उर्मिला चोधरी, सुशीला देवी, निर्मालया यादव, शैलेन्द्री श्रीवास्तव, कंचन राव, रमावती उपाध्याय, प्रीती उपाध्याय, कनकलता मिश्रा, अनामिका शुक्ला आदि आशायें मौजूद रहीं


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ