Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद : चोरो ने नकब लगा कर उड़ाया हजारो की नगदी व शराब की बोतल


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद : रुदौली कोतवाली क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास बीती रात चोरों ने नकब लगाकर दो शराब की दुकान से हजारों की नगदी व दर्जनों बोतल शराब ले फुर्र हो गये यहा तक पिट्रोलिंग कर रही ड़ायल 100 व चीता को भी इसकी भनक नही लग सकी सुबह दुकान खोलने पहुचे सेल्समैन को जानकारी हुई तो चौकी पहुच कर तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की है 
         बता दे कि रुदौली क्रासिंग के पास स्थित अग्रेजी व देशी शराब की दुकान मे पीछे से नकब लगा कर चोर अपने मनसूबे में सफल रहे सुबह शराब की दुकान खोलने पहुचे सेल्समैन अंकुर जयसवाल ने जब दुकान खोला तो सारा समान तितर बितर पड़ा था दुकान मे नकब लगा देख होश उठ गये उन्होने सूचना मालिक के साथ साथ पुलिस को दी सेल्समैन अंकुर ने बताया कि चोरो ने दोनो दुकानों मे नकब लगाकर अग्रेजी शराब से लगभग एक दर्जन अध्धा व पौवा व 2500 रुपये नगद व देशी शराब की दुकान से 14000 हजार नगद चोर उठा ले गये तहरीर दे दी गयी है चौकी प्रभारी अंजेश सिंह बताया कि तहरीर मिली है जॉच कर लिया गया है और चोरो की तलाश की जा रही है 
       वही चौकाने वाली बात यह रही कि चोर एक नही तीन दीवाल में नकब लगाकर कर घटना को अंजाम देने में सफल हो गये और पिट्रोलिंग कर रही पुलिस मित्र को भनक तक नही लग सकी जो चर्चा का बिषय बना हुआ है 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे