Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:अपने मनसूबे में नाकाम रहे आरजक तत्व


 सीओ व एसड़ीएम ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
अमरजीत सिंह 
  फैजाबाद: मवईथाना क्षेत्र बटैया गांव मे  बीती रात अराजकतत्वो द्वारा नीम के पेड के नीचे रखी मूर्ति को खंडित कर आपसी सामंजस्य खराब करने का प्रयास किया जिसकी जानकारी आला धिकारियो को होते ही एसडीएम रूदौली गिरजेश चौधरी व सीओ धनंजय सिंह कुशवहा थानाध्यक्ष मवई प्रमोद कुमार पाण्ड़ेय, थानाध्यक्ष पटरंगा शमशेर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी हाइवे राघवेन्द्र यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे स्थिति को सम्भालते हुए पुनः मूर्ति दुरूस्त कराकर महौल खराब करने वालो के मंसूबो को ना कामयाब करने मे कामयाबी हासिल की और अभी भी आलाधिकारी मौके मे मौजूद है ज्ञात हो बीते शनिवार को इसी स्थान पर लाऊडस्पीकर बजाए जाने को लेकर विवाद कर आपसी सामंजस्य बिगाडने का प्रयास किया जिसमे पुलिस की सतकर्ता से निष्फल किया गया था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे