Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:नही थम रहा है चोरियों का सिलसिला





अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :मवई थाना क्षेत्र मे चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है जहा एक तरफ वारदातों की संख्या बढती ही जा रही हैं और थाना क्षेत्र के बाबा बाजार आदि की चोरियों का अभी पुलिस पर्दाफास तक नही कर पायी की आज रात इसी थाना क्षेत्र के सुनबा गांव मे भी चोरों ने बाउड्रीवाल फाद कर घटना को अंजाम देने में सफल रहे 
       प्राप्त सूचना के अनुसार सुनबा के जगन्नाथ पाल पुत्र राम प्रसाद के घर रबिवार की रात चोरों ने बाउड्री वाल कूदकर घर में रखे दो बक्से को उठा ले गये बताते है कि बाप पड़ोस के जनपद अमेठी के कूड़ेभार में नमकीन बनाने का काम करता है घर मे 14 वर्षीय पुत्री रीतू ,16 वर्षीय बेटे सत्यम के साथ उनकी पत्नी रहती है भीषण गर्मी के कारण तीनो घर से बाहर रात मे सोये थे चोरों ने घर के पीछे से बाउड्रीवाल कूद कर छत के ऊपर चढ कर जीने के रास्ते घटना को अंजाम दिया सुबह उठने के बाद जगन्नाथ की पत्नी ने देखा कि अंदर के कमरे का ताला टूटा है पूरे घर मे सामान तितर बितर पडा है
मोहल्ले वासियों को भी घटना के बारे मे बताया गांव वासी पता लगाने लगे तो एक छोटी संदूक गांव के बाहर बाग मे मिली जिसको खाली कर चोरों ने फेंक दिया था दूसरी संदूक का कही पता नही चल रहा है पीड़ित जगन्नाथ ने बताया कि वह कूडेभार में था सुबह घर मे हुई चोरी की सूचना पाने के बाद वह घर आया पीड़ित द्वारा चौकी पहुच कर तहरीर दी गयी तहरीर मे झुमकी,एक झाला, थप्पा,पावजेब बिछिया,मुदरी व कीमती कपड़े शामिल हैं साथ ही बताया कि गत फरवरी में लड़की की शादी की थी जिसका समान भी यही पर मौजूद था उसे भी चोर उठा ले गये सैदपुर मे पुलिस को घटना के बारे मे जानकारी दी जा चुकी है जब चौकी प्रभारी नंद हौसिया यादव से जानकारी करना चाहा तो घन्टी बजती रही फोन रिसीब नही हो सका फिलहाल चोरियों का ग्राफ बढता जा रहा है और पुलिस कुछ कर नही पा रही है उक्त घटना से सुनबा गांव के लोग दहसत मे हैं जब इस सम्बंध में एसओ मवई प्रमोद कुमार पांडे से बात  की गई तो उन्होने बताया कि चोरी हुई है लेकिन चोरी  की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे