तीन दिवसीय मेले का विधायक ने किया समापन
शिवेश शुक्ला
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जनपद के विकास खण्ड शिवगढ़ के सभागार में पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय मेले का समापन विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के पुरोधा एवम प्रथम राष्ट्रीय महामंत्री पं. दीन दयाल जी के बारे में जितना बोला जाय उतना ही कम है। उनका दृष्टांत, उनका चिंतन व उनके कार्य सब समाज के दबे कुचले ब्यक्तियों को और उनके जीवन स्तर ऊंचा उठाना था। जाति-पाति के बंधन को खत्म करना भी उनका लक्ष्य था। उन्ही के सपनो को पूरा करने लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों द्वारा अनेक ऐसी योजनाये संचालित हो रही है जिनका लाभ लेकर निश्चित तौर पर समाज के हर वर्ग के लोगों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति व जीवन स्तर में सुधार आया है। पहली बार ऐसा हुआ कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनायें जाति-पाति के बंधन से मुक्त है और उनका लाभ सभी को एक समान मिल रहा। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित 493 पात्रों में से 10 पात्रो को आवास प्रमाणपत्र वितरित करते हुऐ कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने दीन दयाल जी के सपने को साकार करने की दृष्टि से ही प्रधानमंत्री आवास योजना का सुभारम्भ किया ताकि देश के हर ब्यक्ति को रहने के लिये छत उपलब्ध हो कोई भी खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर न हो।
इस दौरान उनके साथ एडीओ पंचायत रामफेर सरोज, नीरज ओझा, अजय ओझा, अज्जू ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, सुधाकर दत्त मिश्र, तरुण तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, सुजीत सिंह राजेश मिश्र, राकेश पाण्डेय, दीपक सिंह, बबलू पाण्डेय, बबलू सिंह प्रधान, मोनू सिंह, सुशील मिश्र, विवेक शर्मा, अंकित शुक्ल, अतुल शर्मा, लाल चंद्र तिवारी, शिल्पी कठपुतली कला केंद्र लखनऊ के संचालक शिव कुमार श्रीवास्ताव, आयुष श्रीवास्तव, शिव पूजन तिवारी, संतोष तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक जी ने सभागार में मौजूद लोगों को अपने आस-पास स्वच्छता के लिए सपथ भी दिलाया।