सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : मंझनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को समर्थ किसान पार्टी ने बैठक किया। इसके बाद समस्याओं को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर किसानों से जुड़े मामलों के जल्द निस्तारण की मांग की।
पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र केसरवानी ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों व आम लोगों की उपेक्षा कर रहा। इसका परिणाम यह है कि उनको किसी योजना का समय से लाभ नहीं मिलता। खेतों में तैयार फसल सुविधा न मिलने से सूख जाती है। अब तक नहरों की सफाई पूरी नहीं हो सकी। जिसका परिणाम है कि कभी टेल तक पानी नहीं पहुंचा। किसानों को जब भी बिजली पानी की जरूरत होती है वह कभी समय से नहीं मिली। जिससे वह सब कुछ होते हुए भी परेशान है। आज खेतों में काम करने वाले किसान परिवार के भरण पोषण के लिए सरकार की ओर मदद की आस लगाए है। उनकी कोई सुनने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि गांव में लेखपाल व अन्य अधिकारी लोगों की सुविधा के लिए तैनात किया गया है। यह उनका शोषण कर रहे। किसी भी काम के लिए किसानों व ग्रामीणों को बार-बार बुलाया जाता है। जिससे वह परेशान हो रहे। बैठक के दौरान किसानों ने जोगापुर पंप कैनाल शुरू कराने, कोडर विद्युत सब स्टेशन को शुरू करने, अफजलपुर वाली में पेयजल टंकी का निर्माण, उदिहिन में गन्ना क्रय केंद्र खोलने व पश्चिमशरीरा के लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक के बाद किसान नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां अपनी समस्याओं का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को लेकर समस्या निस्तारण की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ