लाखो रूपये की अवैध शराब/केमीकल व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 गिरफ्तार
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ। पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लगभग पांच लाख रूपये की अवैध शराब व केमीकल व लगभग दस लाख का शराब बनाने का उपकरण एवं दो चार पाहिया वाहन के साथ चार लोगो को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सायं को थाना जेठवारा पुलिस ने वरिष्ठ उ0नि0 अखिलेश राय के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर में देखभाल क्षेत्र के दौरान गस्त की जा रही थी कि मुखबीर खास की सूचना पर वरिष्ठ उ0नि0 अखिलेश राय मय हमराह के तत्काल मुखबीर के बताये स्थान पर पहुॅंचे और जैसे ही रावेन्द्र के आरा मशीन वाले कमरे में प्रवेश किये तो देखे कि एक व्यक्ति अन्दर मौजूद है जो कि प्लास्टिक की बड़ी टंकी में लाल तरल पदार्थ जो दिखने में देशी शराब जैसी है जिसे कई चींजों को मिलाकर बना रहा है तथा उसके बगल में शराब की पेटीयां हैं उसे भी इधर-उधर हटा रहा है। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति को कमरे में ही घेर कर पकड़ लिए एवं वहांॅ मौजूद अवैध शराब व अन्य उपकरणों को कब्जे में ले लिया गया।
पकडे गये लोगो में रावेन्द्र प्रताप यादव पुत्र रामफेर यादव नि0 पदनाथपुर थाना जेठवारा, विजय कुमार यादव पुत्र शंकर लाल यादव नि0 काशीपुर डुबकी थाना बाघराय, संतलाल पुत्र सीताराम नि0 भूपियामऊ, रविशंकर मिश्रा पुत्र देव प्रसाद मिश्रा नि0 पदनाथपुर, लक्ष्मणपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र को0नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। वही विनोद सिंह पुत्र लल्लू सिंह नि0 भूपियामऊ थाना को0नगर फरार हो गया। उक्त प्रकरण में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0- 338/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि व धारा 103, 104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम 1958 एवं धारा 30 कापी राइट एक्ट, 1957 व धारा 60(2) आबकारी अधि0 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम को 5000/-रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ