करनैलगंज(गोंडा)। तहसील क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पसका के मजरा खालेरेता मदरही निवासी पुत्तीलाल ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि 5 सितंबर 14 को उसने इलाहाबाद बैंक की शाखा पसका में अपना खाता खोलने के लिए समस्त कागजात संलग्न करके प्रस्तुत किये थे। खाता भी खुल गया अभी तक वह उसी खाते से लेनदेन करता चला है। बीते 5 सितंबर को वह बैंक से अपना रुपया निकालने के लिए गया। तो शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आपका खाता इलाहाबाद बैंक शाहपुर में है, आप वहीं से लेनेदेन कीजिये। उसका आराप है कि आरोप है कि शाहपुर की दूरी करीब 14 किलोमीटर है। जहां खाते का संचालन कर पाना संभव नही है। एसडीएम ने अर्चना वर्मा बताया कि मामले की जांच कराकरा कर कार्रचाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ