Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:असहाय एवं निर्धन ब्यक्तियों का उत्थान के लिये कृत संकल्प है प्रदेश एंव केन्द्र सरकार :धीरज ओझा



प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । जनपद के विकास खण्ड गौरा में प्रधान मंत्री आवास योजना के चयनित लाभार्थियों को प्रमाण कार्यक्रम के तहत विधायक रानीगंज  अभय कुमार "धीरज ओझा" ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश मोदी और योगी सरकार असहाय एवं निर्धन ब्यक्तियों का उत्थान के लिये कृत संकल्प है।
दोनों ही सरकारें पं दीन दयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चल कर उनकी अंत्योदय नीतियों को साकार करना चाहती है और समाज के हर वर्ग का सम्यक रूप से विकास करना चाहती है। देश मे अमीरी और गरीबी के भाव को दूर करना उनका लक्ष्य है इसीलिए किसी भी योजना को जाती-पाति के बंधन से मुक्त रखती है। इसके पूर्व की सरकारों में ऐसा नही था। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गौरा विकास शुक्ला, एडीओ पंचायत कमलेश नारायण शुक्ला, गौरा प्रतिनिधि नीरज ओझा, संजय मिश्रा, शिवम ओझा, राकेश सरोज, हरिशंकर दुबे, जमीदार दुबे,अशोक सिंह, दुर्गा तिवारी, गुलाब सिंह, सुरेंद्र तिवारी, रविन्द्र मिश्रा, राकेश पाल, अशोक सरोज, प्रेम कश्यप, राकेश प्रधान, अनिल गौतम, ददन सिंह, विजय शुक्ल, सुजीत सिंह, अतुल शर्मा, शिव कुमार, योगेश योगी समेत कई क्षेत्रीय गणमान्य ग्राम प्रधान एवम बीडीसी के साथ आवास हेतु पात्र लाभार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे