Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जेठवारा बाजार में चरमराई विजली व्यवस्था से व्यापारियों में आक्रोश


जेई, एसडीओ को ज्ञापन देकर सुधार की उठाई मॉग
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ।जिले के जेठवारा बाजार में विधुत आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।इससे मार्केट में दुकानदारों के साथ साथ स्थानीय लोगों का जीना बेहाल हो गया है।जहां ईस्वर भी किसानों से बेरुखी जताए हुए हैं, वही बिजली के धोखा देने से भी फसल सूखने के कगार पर है। पिछले एक सप्ताह से जेठवारा बाजार में आपूर्ति सिर्फ 14 घंटे की मामूली सप्लाई होने से बाजार वासियों में रोष व्याप्त है और कभी भी विभाग पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट सकता है।हर रोज 2 घंटे से सप्लाई होने से ग्रामीणों का सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी विश्वास उठता जा रहा है।जेठवारा विधुत उपकेंद्र से संबंधित ,अवसानगंज, पूरेकन्हई पांडेय का पुरवा, गौतम का पुरवा, रेडी, आशापुर, शुखदेवपुर,खपड्डन का पुरवा सहित कई गावों में न बिजली आने का रोस्टर है न ही जाने का। पूरी रात कटौती से जेठवारा बाजार के साथ साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों में नाराजगी है।मंगलवार को जेठवारा बाजार के वरिष्ठ व्यवसायी अनूप तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने जेई व एसडीओ जेठवारा को विधुत आपूर्ति का संचालन सही तरीके से करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया ।इस दौरान मौके पर हरिकेश पांडेय, मुन्ना सिंह, प्रभात मिश्रा,राकेश सिंह,पारसनाथ गुप्ता,विवेक तिवारी, अनिरुद्ध सिंह अमरनाथ यादव ,रमेश दुबे, टंकी पांडेय ,अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे