Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:आन्दोलनरत शिक्षको की मॉग पर कुलपति ने जताई सहमति


संघ ने जताई खुशी, बताई एकजुटता की जीत 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़॥ इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय महाविद्यालय  शिक्षक संघ का चल रहे आन्दोलन मे आखिरकार रंग लाया । कुलपति ने संघ के प्रतिनिधि मण्डल से बात कर संघ के सभी मुद्दों पर जतायी सहमति। इसे लेकर संघ ने संघर्ष की जीत बताया । बता दें कि इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय इलाहाबाद से सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक विभिन्न मांगो को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत थे । जिसमें महाविद्यालयों की सम्बद्धता एवं मान्यता हेतु गठित समितियों में अनुदानित कालेजों के शिक्षकों को वरीयता दी जाय ,विश्व विद्यालय समिति में प्रश्न पत्र निर्माण  व मूल्यांकन में 60% आंतरिक व 40% बाह्य शिक्षकों को वरीयता क्रम में रखा जाय,शिक्षक कल्याण कोष का गठन,वरिष्ठता सूची में विसंगतियों को दूर किया जाय ,कार्य परिषद व विद्वत परिषद में वरीयता क्रम में प्रतिनिधित्व,स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची व न्यूनतम मानदेय निर्धारित किया जाय ,परीक्षा में सुचिता और पवित्रता सुनिश्चित की जाय ,शैक्षणिक और कार्यालय अवकाश की अलग अलग सूची बनायी जाय , विश्व विद्यालय की परीक्षा में अनुदानित महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र बनाये जाय,अब तक पारिश्रमिक का भुगतान किया जाय,ग्रेडिंग व्यवस्था समाप्त की जाय ,एनएसएस इकाई के संचालन की स्थिति स्पष्ट की जाय सहित 20 सूत्रीय मांगे शामिल रही । मंगलवार को कुलपति ने  आंदोलनरत शिक्षकों के  प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर बात की और उनकी मांगो पर सहमति जताई । संघ के अध्यक्ष डा . प्रदीप कुमार सिंह , महामंत्री डा.पवन कुमार पचौरी , उपाध्यक्ष डा . मनोज कुमार मिश्र , डा .राजीव कुमार सिंह , डा.श्वेता यादव , डा. अजिता भट्टाचार्या , डा.विनीता सिंह , जिलाध्यक्ष डा .श्रीधर पांडेय , डा.बृजभानु सिंह, डा.प्रदीप सिंह , डा .बृजेंद्र सिंह, डा. विनोद कुमार शुक्ल,डा.पीयूष कान्त शर्मा ,डा .एसके पाण्डेय ,डा.अखिलेश पाण्डेय ,डा .मायाशंकर, डा.आरके दुबे, डा.सोम प्रकाश, डा.उपेंद्र कुमार सिंह , आदि ने खुशी जाहिर करते हुये संघ व शिक्षकों की जीत बताया ॥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे