Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर की बालिकाओं एवं माधव संकुल प्रयाग के बालकों ने फहराया परचम


असगर नकी 
सुलतानपुर। खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास  होता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को बैलेंस करते हुए कैरियर को बेहतर बनाया जा सकता है। बालिकाओ के बेहतर प्रर्दशन पर उन्हांेने कहा कि आज बहने भी ओलम्पिक में आगे जा रही हंै। महिलायें नौकरी के साथ -साथ परिवार को भी बेहतर ढंग से सम्भाल रही हैं। यह विचार बतौर मुख्य अतिथि अमित वर्मा पुलिस अधीक्षक ने प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त की।
 विद्या भारती काशी प्रान्त द्वारा आयोजित  तीन दिवसीय प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुलतानपुर नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर में किया गया है। ब्यक्तिगत चैम्पियन में 100, 200, 3000 मीटर पैदल दौड़ में आकांक्षा गुप्ता ने तीन गोल्ड मेडल एवं 1500, 3000, 5000 मी0 माधुरी यादव और 100 मी0 शाट पुट हैमर में तीन गोल्ड मेडल आयशा पटेल ने हासिल किया। बालक वर्ग में सलमान ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किया। 
बाल किशोर एवं तरूण वर्ग  में सुलतानपुर की बालिकाओं का दबदबा रहा वही बालक बाल वर्ग में गाजीपुर किशोर और तरूण वर्ग में माधव संकुल प्रयाग अव्वल रहा। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नारायणपुर की शिशु वर्ग में बालिकाओं ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किया।
अतिथि परिचय प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र ने कराया एवं स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। विजय उपाध्याय क्षेत्रीय संयोजक शिशु वाटिका ने विद्या भारती पर प्रकाश डालते हुए समारोह पर प्रकाश डाला। सरस्वती शिशु मन्दिर विवेकानन्दनगर एवं सिरवारा मार्ग के  नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक बोल झूला सावन में बरसाय गयो की प्रस्तुति दी गयी। अपने अध्यक्षीय आर्शीवचन में कहा कि खेल को कैरियर के रूप में बेहतर ढ़ग से पूर्ण ऊर्जा के साथ सवांरा जा सकता है। आभार प्रदर्शन व्यक्त करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर किया जा सकता है। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में खिलाड़ी टीम निर्णायक टीम एवं व्यवस्था में लगे हुए आचार्य एवं आचार्या अधिकारी वर्ग को हृदय से व्यक्त किया।   
इसमंे काशी प्रान्त के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, प्रयाग, कौशाम्बी, सुलतानपुर, अमेठी, आदि जिलों के सैकडों खिलाड़ी बालक बालिकंाए भाग लिये। 
मुख्य रूप से बाल कल्याण समिति  के अध्यक्ष राम अकबाल पाण्डेय, प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुमन सिंह प्रबन्धक रामराजी सरस्वती बालिका इ0 का0, प्रदेश निरीक्षक बांके बिहारी पाण्डेय, विजय कुमार मौर्य, बनवारी लाल गुप्ता, रामकृपाल सिंह, डा0 देवी रमण त्रिपाठी, राधेश्याम शुक्ल, क्रीडाधिकारी की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे