Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:दिन-दहाड़े हुई नगर पालिका कर्मी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा


 खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर।नगरपालिका में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत इबरार अहमद की गोली मारकर हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया।अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने हत्या में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया।पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की मृतक के पुत्र चाँद मोहम्मद ने ने सिपाही कय्यूम की हत्या सिपाही की बीबी व एक और व्यक्ति के साथ मिलकर की थी।जिसमे वो जेल में बन्द है।नगर पालिका कर्मी इबरार न्यायालय में अपने पुत्र चाँद व सिपाही कय्यूम की बीवी की पैरवी करते थे।सिपाही के भाई शमीम ने अपने दोस्त सुरेन्द्र कुमार तिवारी व नीतू सिंह से मिलकर इबरार की हत्या करवाने की रुपरेखा तैयार की।नीतू सिंह ने जेल में निरुद्ध सोनू सिंह को हत्या के लिए एक लाख पचीस हजार में हत्या की सुपारी दी ,उसने दो शूटरों को भेजकर इबरार की उस समय हत्या करवा दी जब वह घर से ऑफिस जाते समय घरहा के पास सिगरेट पिने के लिए रुके थे।पुलिस टीम ने हत्या के षड्यंत्र में शामिल तीन लोगों को तो गिरफ्तार किया है।
हत्या में शामिल शूटरों की तलाश जारी
हत्या करने वाले दोनों शूटरों की गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है।शमीम का भतीजा अफसर अहमद भी पुलिस के अनुसार हत्या के षड्यंत्र में शामिल रहा है,उसकी भी गिरफ्तारी अभी की जानी है।गिरफ्तार लोग मो0 शमीम पुत्र मो0नईम निवासी सिरवारा गोसाई गज,सुरेन्द्र तिवारी पुत्र राम तीर्थ तिवारी जौली मीरगंज गोसाई गज व नीतू सिंह पत्नी सोनू सिंह धर्मशाला लखनऊ नाका कोतवाली नगर हैं।उक्त खुलासे को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुरेश मिश्रा,स्वाट टीम प्रभारी एस आई एस पी सिंह,एस आई अजय यादव तथा पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे