Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर :विधुत अभियंता व अधिवक्ता आमने सामने जिला प्रशासन के लिए बना मुसीबत


अखिलेश्वर तिवारी


बलरामपुर । जिला मुख्यालय पर विद्युत कटौती को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत जय पाल सिंह परिहार के साथ मारपीट मामले में वकील तथा अभियंता संघ आमने सामने आ गए हैं । जिसके बाद जिला प्रशासन के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है । अभियंता संघ ने वकीलों पर एनएसए लगाने तथा 24 घंटे के अंदर वकीलों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं । वही विद्युत व्यवस्था में सुधार ना होने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है ।
        जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में सदर तहसील गेट पर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था । प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम सदर के बुलाने पर पहुंचे अधिशासी अभियंता विद्युत के साथ आक्रोशित वकीलों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था । जिसके बाद विद्युत अभियंता संघ ने तत्काल वकीलों की गिरफ्तारी तथा दर्ज मुकदमे में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए 24 घंटे में गिरफ्तारी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के देवीपाटन मंडल के सेक्रेटरी संदीप तिवारी ने बताया के संघ ने डीएम बलरामपुर राकेश कुमार मिश्र से वार्ता कर 24 घंटे के अंदर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है । साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । यदि जिला प्रशासन ऐसा नहीं करता तो मंगलवार के शाम 4:00 बजे के बाद अभियंता संघ मीटिंग करके नई रणनीति तैयार करेगा और आंदोलन की शुरुआत की जाएगी । यहां तक की विद्युत व्यवस्था भी ठप की जा सकती है । उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम से शासन को भी अवगत करा दिया गया है । उधर अधिवक्ताओं की ओर से वर्षकार सिंह कलहंस ने कहा है कि यदि विद्युत कटौती बंद नहीं की गई तो अधिवक्ता आंदोलन करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे