सुनील गिरि
हापुड़ : कहते है कि जब एक मां से उसका बेटा दूर हो जाये तो उस मां पर दुखो का पहाड टूट जाता है। दुनिया में बेटे के दूर होने से बडा दुख उस मां के लिए और कोई नही होता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हापुड जनपद में जहां धौलाना थाना के गांव खिचरा में 3 साल के मासूम जुनेद के गायब होने के बाद पूरा परिवार सदमें में है। परिवार के लोगों को रोजाना अपने गायब हुए बेटे के लौट आने का इंतजार है लेकिन एक एक दिन बडी कठिनाई से गुजर रहा है।
मासूम जुनेद को गायब हुए एक महीना बीत गया है लेकिन उसका कोई अता पता नही है। परिवार के लोग पुलिस से गुहार लगा लगाकर थक चुके है। जुनेद की मां अपने बेटे के गायब होने की बात बताते हुए फूट फूट कर रोने लगती है। दरअसल एक माह पहले पूरा परिवार जुनेद के साथ रसूलपुर गांव में रिश्तेदारों के यहां शादी में गया था वही से शादी के दौरान जुनेद गायब हो गया। जब परिजनों को काफी समय तक जुनेद नही मिला तो उन्होनें उसकी तलाश की जिसमें गांव के कुछ लोगों ने बताया कि जुनेद को दो अज्ञात युवक अपने साथ फ्रूटी का लालच देकर बाईक पर बैठाकर ले गए थे जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के एक माह बाद भी जुनेद का कुछ पता नही चल पाया है। गायब होने के इतने दिनों बाद भी जुनेद का कुछ पता न चलना पुलिस की कार्यशैली पर तो सवाल उठा ही रहा है साथ ही जुनेद की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। हालांकि पुलिस के आलाअधिकारी जल्द जुनेद तक पहुंचने का दावा भी होकर रहे है जब परिजनों का पुलिस पर से विश्वास उठ गया है तो परिजनों ने क्राइम जंक्शन से गुहार लगाई है कि मीडिया ही अब हमारे बच्चे को मिलवा सकती है



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ