राकेश गिरी
बस्ती । बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने गुरूवार को जीएसटी को सहज, सरल बनाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को 4 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी की वर्तमान कर प्रणाली का सिस्टम सही नही है और उसकी सजा व्यापारी भुगत रहा है। पोर्टल चल नहीं रहा है, दण्ड व्यापारी को देना पड़ रहा है। व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि जीएसटी के प्रथम बिक्री पर ही अंतिम बिक्री मूल्य का कर ले लिया जाय। दण्ड का माहवार प्राविधान बंद कर दण्ड स्वरूप जो बिलम्ब शुल्क लिया गया है उसे व्यापारियों को वापस किया जाय। वर्तमान जीएसटी के स्वरूप से वकील, व्यापारी, अधिकारी सभी परेशान हैं। यदि प्रथम बिक्री पर ही अंतिम बिक्री मूल्य का कर ले लिया जाय तो छोटे व्यापारियों को 20 लाख के छूट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और देश का व्यापार पुनः तेजी से विकसित होगा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिला महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, महामंत्री अदालत प्रसाद, वृजमंगलदेव बरनवाल, अवधेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, वैजनाथ अग्रहरि, सुनील गुप्ता, डा. अश्विनी गुप्ता, प्रहलाद मोदी, अजय, राकेश जायसवाल, अमर सिंह आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ