टंकी तो बनी पर नही मिल रहा पानी
गोंडा। कटरा बाजार के ग्राम पंचायत जयराम जोत के मजरे तिवारी पुरवा वा मजरे टेकरा आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद आज भी विकास से कोसों दूर है वहां के लोग बीहड़ जैसे क्षेत्रों में रहने को मजबूर न गांव में सड़क है न गांव में नाली है न गांव में लाइट है जिस पर कोई प्रशासन या नेता न कभी ध्यान देता है यहां के लोग घुटन भरी जिंदगी जीने को विवश हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि यदि थोड़ा भी बारिश होती है तो चूटीपुर चैराहे से गांव तक आने वाली सड़क पर जल भराव हो जाता है फिर गांव में आना बहुत दूभर हो जाता है हमारे ऊपर न यहां के प्रधान ध्यान देते हैं न ही कोई विधायक ध्यान देता है न सांसद न ही कोई अधिकारी कभी-कभी हम लोगों को ऐसे महसूस हो रहा है कि जैसे हम लोग भारत वासी है ही नहीं वही तिवारी पुरवा निवासी रामराज तिवारी का कहना है जैसे लगता है कि 70 साल बीत जाने के बाद भी हम लोग गुलामों जैसी जिंदगी जी रहे हैं माधव राज तिवारी का कहना है की हमारे क्षेत्र में आजादी से आज तक कोई विकास हुआ ही नहीं है हम लोग ऐसे बीहड़ में रहते हैं जैसे लगता है कि किसी पहाड़ी खाड़ी में रहते हैं बघेल तिवारी का कहना है कि गांव में पानी शुद्ध नहीं था इसलिए नीर निर्मल परियोजना के तहत 3 साल से पानी की टंकी बनाई जा रही है ग्राम सभा में जो कि 6 महीना पहले पाइपलाइन हो गई और टोंटी लगा दिया गया लेकिन आज तक उसमें पानी देखने को नसीब नहीं हुआ डॉक्टर अनिल शुक्ला का कहना है कि हमारे ग्राम सभा में न तो लाइट है न ही कहीं अच्छी सड़क है पानी की टंकी बनी उसमंे भी पानी नहीं नसीब हो रहा है चूंटीपुर चैराहे से हमारे ग्रामसभा जयराम जोत को जो मेन सड़क आई है थोड़ा भी बारिश होगी तो उस पर जलभराव हो जाता है फिर चैराहे से ग्रामसभा जाने के लिए बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन हम लोग का दुख दर्द कोई सुनने वाला ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ