रेनू (13) बलरामपुर पब्लिक स्कूल श्रीदत्तगंज की छात्रा
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम कांदभारी निवासी काशीराम मौर्य की 13 वर्षीय पुत्री रेनू शुक्रवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई । कांशीराम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेनू श्री दत्त गंज स्थित बलरामपुर पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए निकली थी । दोपहर छुट्टी के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो स्कूल पता करने स्कूल आया पर स्कूल बंद हो चूका था । इसके बाद अध्यापक के पास फ़ोन करके पता किया तो पता चला कि रेनू आज स्कूल नहीं आई थी । यह सुनते ही परिवार के सभी लोगों के होश उड़ गए और इधर उधर खोज बीन करने लगे । श्रीदत्तगंज पुलिस चौकी में सूचना दी गई और शाम को कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दिया गया । 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक रेनू का कुछ पता नहीं चला है । रेनू कक्षा आठ में पढ़ती थी और अपने काम से काम रखने वाली सीधी सादी लड़की थी । घर से स्कूल और स्कूल से घर आती जाती थी । शुक्रवार के दिन में श्रीदत्तगंज बाजार में रेनू देखी गई थी परंतु उसके बाद से गायब है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ